बेखौफ अपराधियों ने एटीएम में पैसा जमा करने जा रहे कैश वैन से लूटे 40 लाख रुपये

अपराध बिहार
Spread the love

सारण। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। इनके मन से पुलिस का डर निकल गया है। बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। दिनदहाड़े 40 लाख रुपये की लूट हुई है।

लूट के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। मामला सारण जिले के मढ़ौरा के पटेढ़ी का है। जानकारी के अनुसार, एटीएम में पैसे डालने के दौरान लूट हुई है। कैश वैन से रुपये लूट कर अपराधी भाग गये। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले के बाद छपरा के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस छापेमारी भी कर रही है। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी भी हो रही है। सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। बैंक कर्मियों से भी पूछताछ हो रही है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।