लखीमपुर हिंसा : डेंगू की चपेट में आया मुख्य अभियुक्त मंत्री पुत्र आशीष

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र को डेंगू हो गया है। आशीष को लखीमपुर खीरी मामले की जांच कर रही SIT ने 48 घंटे की रिमांड पर लिया था।

शनिवार को पूछताछ के दौरान आशीष की तबीयत खराब थी। रिमांड पर पूछताछ करने से पहले और बाद में रोज आशीष का मेडिकल परीक्षण करवाया जाता रहा है और इन्हीं जांच में वह डेंगू पॉजिटिव निकला। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आशीष से पूछताछ नहीं हो सकी और उसे वापस लखीमपुर जेल भेज दिया गया।