उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं, गोवा और उत्तराखण्ड में भी मतदान जारी है. यूपी चुनाव के सेकंड फेज में प्रदेश के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. मतदाता शाम 6 बजे तक वोट दे सकेंगे.
दूसरी ओर गोवा की 40 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव कराए जा रहे हैं.
आज के चुनावों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.