नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में 40 हजार से अधिक पदों पर बहाली हो रही है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर 10वीं पास युवक भी अप्लाई कर सकते हैं।
डाक विभाग के अंतर्गत शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर, डाक सेवक के विभिन्न रिक्त पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। पदों की संख्या कुल 40 हजार 889 है।
इन पदों की शैक्षणिक आहर्ता एवं अनिवार्य योग्ताएं 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन है। वेतनमान 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है। आरक्षित वर्ग यानी एसटी और एससी वर्ग के आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना है। इसका पेमेंट ऑनलाइन करना है।
आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लोगों को सरकार के नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदकों को आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2023 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक डाक विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं।