अंबुजा अभिमान ने मिंट मार्केटिंग समिट 2021 में शीर्ष स्थान किया हासिल

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के कॉन्ट्रेक्टर लॉयल्टी प्रोग्राम ‘अंबुजा अभिमान’ ने मिंट मार्केटिंग समिट 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। हाल में आयोजित मिंट मार्केटिंग समिट 2021 में बी2सी कंटेंट मार्केटिंग कैटेगरी में यह प्रोग्राम ‘बेस्ट यूज ऑफ इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग’ श्रेणी में विजेता बनकर उभरा है।

अंबुजा अभिमान का उद्देश्य ठेकेदारों को पूरी तरह से सशक्त बनाना है। उन्हें सफल परियोजना निर्माता के तौर पर स्थापित करने में मदद उपलब्ध कराना है। इसके लिए उनकी सभी जरूरतों जैसे कि मान्यता, उन्नयन और औपचारिक प्रशिक्षण को पूरा करने का प्रयास किया गया है। अभिमान प्लेटफॉर्म के माध्यम से ठेकेदारों को तकनीकी के साथ-साथ परियोजना प्रबंधन कौशल के लिहाज से जरूरी ज्ञान और कौशल को उन्नत करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए जरूरत आधारित वर्कशॉप माड्यूल का मार्ग अपनाया गया है। अंबुजा द्वारा प्रमाणीकरण और पैनल में शामिल होने से उन्हें बाजार में अपनी विश्वसनीयता और साख कायम करने में मदद मिलती है।

अंबुजा सीमेंट्स के एमडी और सीईओ नीरज अखौरी ने कहा कि यह पुरस्कार हमारे हितधारकों के साथ संबंधों को लगातार मजबूत करने के हमारे प्रयासों को मिली एक महत्वपूर्ण मान्यता है। हमारा लॉयल्टी प्रोग्राम ‘अंबुजा अभिमान’ टिकाऊ निर्माण प्रथाओं और समाधानों में प्रमुख हितधारकों को प्रेरित करने और उन्हें शामिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हम अपने भागीदारों को सही और टिकाऊ उत्पादों, टिकाऊ निर्माण प्रथाओं को चुनने और एक मजबूत और दीर्घकाल तक टिकाऊ घर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस साल महामारी और लॉकडाउन की स्थितियों के बावजूद इस कार्यक्रम को हमारे सभी मुख्य बाजारों में 70,000 से अधिक प्रमुख ठेकेदारों को नामांकित करते हुए आगे बढ़ाया गया था। इसने ठेकेदारों के साथ व्यापार और संबंध दोनों को मजबूत करने में भी मदद की। यह पुरस्कार कंपनी के अपने हितधारक टचपॉइंट को मजबूत करने और उच्च जुड़ाव बनाने के निरंतर प्रयासों को मान्यता देता है।