RAT टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये ट्रेन यात्री RTPCR जांच में मिले नेगेटिव

झारखंड सेहत
Spread the love

  • हटिया रेलवे स्टेशन में 22 अक्टूबर को 27 और 23 अक्टूबर को 40 यात्री पाए गए थे संक्रमित

रांची। पिछले दिनों हटिया रेलवे स्टेशन में रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में कोविड पॉजिटिव पाये गये सभी 67 यात्रियों का RTPCR रिजल्ट नेगेटिव आया है। संभव है रैपिड एंटीजन टेस्ट में इस्तेमाल किए गए किट में खराबी की वजह से सभी यात्रियों का टेस्ट रिजल्ट सही नहीं आया हो। इस संबंध में रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने जानकारी दी।

एक ही समय लिया गया था जांच सैंपल

सिविल सर्जन ने बताया कि हटिया रेलवे स्टेशन में जिन यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया था, उनके RTPCR टेस्ट के लिए सैंपल भी उसी समय लिया गया था।

यात्रियों का RAT टेस्ट आया था पॉजिटिव

हटिया रेलवे स्टेशन पर 22 अक्टूबर 2021 को 27 और 23 अक्टूबर 2021 को 40 यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन्हीं यात्रियों की RAT जांच में प्रयोग किए गए किट के खराब होने की आशंका है।

ज़िला प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले से प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अवगत कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।