बाराबंकी। यूपी में बाराबंकी ज़िले में शुक्रवार को एक बुज़ुर्ग की संभावित मौत का तमाशा देखने वालों की भीड़ उस वक्त इकट्ठा हो गई। बुज़ुर्ग मोहम्मद शफ़ी ने बताया कि एक बजकर 10 मिनट पर उनकी मौत हो जाएगी।
दरअसल दिन-रात इबादत में डूबे रहने वाले 100 साल से ज़्यादा उम्र के बुज़ुर्ग मोहम्मद शफ़ी ने खुद अपने रिश्तेदारों और इलाक़े वालों को ये पैगाम भेजा था कि उनकी फरिश्ते से बात हुई है और एक बजकर 10 मिनट पर उनकी मौत हो जाएगी। इसके बाद बाकायदा कब्र बनवाई गई और बुज़ुर्ग खुद ग़ुस्ल और कफ़न पहनकर बैठ गए। लोग घंटों टकटकी लगाए देखते रहे कि रूह कैसे निकलती है।
लोगों की भावनाओं को देखते हुए पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग भी लम्बी प्रतीक्षा करते रहे लेकिन तय समय निकल जाने के बाद न मौत का फरिश्ता आया, न बुजुर्ग की मौत हुई। तब कोतवाल और एसडीएम सिरौली गौसपुर ने किसी तरह बुज़ुर्ग को समझा कर घर भेजा। सफ़दरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नूरगंज में शुक्रवार की सुबह से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया जब पता चला कि आज 1 बजकर 10 मिनट पर बुजुर्ग का इंतकाल हो जायेगा।
खुद की मौत की भविष्यवाणी करने वाले मोहम्मद शफी ने बताया कि हम 5 वक्त की नमाज पढ़ते हैं और हमारी जिब्राईल से रोज मुलाकात होती है। बुजुर्ग ने बताया कि 5 वर्ष पहले मेरी मौत होने वाली थी लेकिन नहीं हुई, शुक्रवार 1 बजकर 10 मिनट पर मेरा इंतकाल हो जायेगा। बहरहाल खुद की मौत की भविष्यवाणी कर जिले में कोतूहल बना रहा।