शैली में थोड़ा बदलाव लाने पर हर काम आसान हो जाएगा : शाखा प्रबंधक

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। भारतीय जीवन बीमा निगम, रांची शाखा-2 के अभिकर्ताओं की यूनिट मीटिंग 05 सितंबर को रांची के कांटाटोली चौक के निकट स्थित होटल जेनिस्टा इन में हुई़। शाखा प्रबंधक अनूप किस्कु ने कहा कि कोरोना संक्रमण शुरू होने पर कई चुनौतियां आयी हैं। इससे परेशान नहीं होना है। काम करने की शैली में थोड़ा बदलाव लायेंगे, तो हर काम आसान हो जायेगा। कोरोना काल के दौरान कई सारे ग्राहकों की मृत्यु हो गयी, लेकिन उनके बीमा की राशि बहुत कम होने के कारण उन्हें छोटी राशि का ही भुगतान हो पाया है। इसलिए ग्राहकों को पर्याप्त बीमा कराने की जरूरत है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि उनके नहीं रहने पर भी परिवार को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े।

विकास अधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बस सही-सही जानकारी पहुंचा दें। एलआइसी में आठ प्रतिशत लाइफटाइम गारंटीड वाली पॉलिसी जीवन उमंग और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी जीवन लाभ भी है। इसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। इस साल एलआइसी का लक्ष्य बड़ी संख्या में अभिकर्ताओं की नियुक्ति करके संभावित ग्राहकों तक पहुंचने का है, ताकि उन्हें जीवन बीमा का लाभ पहुंचाया जा सके। मौके पर शाखा प्रबंधक (विक्रय) नेयाज अनवर, विकास अधिकारी कुमार स्नेह सौरभ सहित कई अभिकर्ता उपस्थित थे।