पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, इलाके की 32 टीमें ले रही हिस्‍सा

खेल झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग के पिपराडीह फुटबॉल मैदान में रविवार को स्व सुंदर लाल, स्व विजय सिंह व स्व टोकन कुमार मेमोरियल पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसमें इलाके की 32 टीमें हिस्‍सा ले रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बॉयज क्लब पिपराडीह और न्यू फाइव स्टार क्लब स्वांग के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में बॉयज क्लब पिपराडीह की टीम 2-1 से विजयी रही।

इससे पहले मुख्य अतिथि बेरमो डीएसपी सतीशचंद्र झा, विशिष्ट अतिथि गोमिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आशीष खाखा, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट शिबू मल्लिक, तेनुघाट थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह, समाजसेवी पंकज पांडेय, समाजसेवी डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, निवर्तमान मुखिया चंद्रदीप पासवान, धनंजय सिंह व विनोद विश्वकर्मा ने इसका शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि डीएसपी सतीशचंद्र झा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से युवकों में आपसी सद्भावना बढ़ती है। इससे शरीर भी स्वास्थ्य रहता है। आज झारखंड के कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से राज्य, जिला और अपने गांव का नाम रौशन कर रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि खेल से ग्रामीण युवकों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। खिलाड़ियों को सरकार द्वारा भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 32 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा।

मौके पर विनोद यादव, अभय सिन्हा, दिग्विजय सिंह, सिकन्दर मिश्रा, चरकु कुमार, राहुल कुमार, जितून, पवन, अमित, नरेश, राजन, विशाल, रोहित, गणेश, इकबाल, हर्ष, दीपक, धर्मा, गोविंद सहित अन्‍य उपस्थित थे।