हर घर तिरंगा के तहत सीएमपीडीआई ने स्‍कूल में कराई क्वीज प्रतियोगिता

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के तत्‍वावधान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में विभिन्‍न तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। इस क्रम में 4 अगस्‍त से 8 अगस्‍त, 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ के तहत क्वीज प्रतियोगिता हो रही है। इसके तहत ड्राइंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सीएमपीडीआई ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत गुरुवार को बिरसा उच्च विद्यालय, हथिया गोंदा, कांके रोड, रांची के बच्चों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जागरुकता पैदा करने और देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने के लिए यह हुआ।

इस प्रतियोगिता में बच्चों से राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय ध्वज का विकास/क्रमागत उन्नति, ध्वज संहिता आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विद्यालय के 9वीं एवं 10वीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन करने के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।