पुलिस का अजीबोगरीब फैसला, सजा देने के बजाए दे दिया इनाम, जानें पुरा मामला

अपराध मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्य प्रदेश में एक संदिग्ध चेन लुटेरा इंदौर के बाणगंगा थाने से चकमा देकर भाग गया था। एसपी ने इस मामले में हेड कांस्टेबल, संतरी और 2 पुलिसकर्मियों को अगले दिन अपने यहां अटैच किया था तथा 3 दिन बाद ही पुलिसकर्मियों की एसपी ने बड़े थाने में पूरे मामले में पोस्टिंग कर दी।

दूसरी ओर डीआईजी ने ऐसी जानकारी होने से इंकार किया है। सीएसपी निहित उपाध्याय ने इस मामले में मामले में लक्की नाम के चेन लुटेरे को बाणगंगा थाने में पूछताछ के लिए बैठाया था। उससे तीन दिन तक पूछताछ की, लेकिन 29 अगस्त की सुबह वह हेड कांस्टेबल विजेन्द्र परिहार, संतरी प्रमोद जादौन, सिपाही अंकित रघुवंशी और अन्य पुलिसकर्मी गुप्ता को चकमा देकर भाग गया था। बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोंविद मालू को ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा के समय धक्का देने वाले एसआई माधवसिंह भदौरिया की पोस्टिंग भी एसपी ने कनाड़िया थाने की है। नेता को धक्का देने के मामले में उन्हें पलासिया थाने से सस्पेंड किया गया था।

उनका आदेश भी गुरुवार रात जारी किया गया। लसूड़िया थाने से एचसीएम, संतरी ओर सिपाहियों को हटाने की जानकारी डीआईजी मनीष कपुरिया को थी, लेकिन उन्हें 3 दिन में माफ कर लसूड़िया पोस्टिंग करने के मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने मामले में जांच कराने की बात कही है।