खूंटी के अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने फंदे से झूल कर दे दी जान

अपराध
Spread the love

कारण चाहे जो भी आत्महत्या करना समाधान नहीं है। कारण के निवारण की कोशिश अन्य तरीक़े से भी की जा सकती है। झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू और खूंटी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। पहली घटना मुरहू थानांतर्गत इन्दीपीडी गांव में बुधवार की रात हुई।

यहां गांव के ही जीतन सिंह मुंडा नामक 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मुरहू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दूसरी घटना गुरुवार की सुबह शहर के खूंटीटोली बस्ती में हुई। यहां छोटू कच्छप नामक 25 वर्षीय युवक ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को पुलिस ने उनके स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में खूंटी तथा मुरहू थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।