रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर 21 लड़कियां मिलीं, 14 को जांच के बाद छोड़ा गया, बाकी को यहां भेजा गया

अपराध
Spread the love

झारखंड में मानव तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। इससे कईयों की जिंदगी नरक बन चुकी है। यही कारण है कि पुलिस इसपर पैनी नजर रख रही है। आरपीएस की एसआइ सुनीता तिर्की और नन्हे फरिस्ते टीम के साथ एसआइ सूरज राजवंशी, एएसआइ रमेश कुमार, एलसीटी उर्मिला देवी और एलसीटी रीना यादव ने राउंड चेकिंग के दौरान 21 लड़कियों को देखा।

हटिया रेलवे स्टेशन पर लगभग 14.25 बजे आरपीएफ सहायता बूथ के पास पीसी/आरपीएफ/हटिया ने 14 युवतियों और 7 नाबालिग लड़कियों के अलावा 1 युवक को देखा। संदेह होने पर युवक से पूछताछ की गयी, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। वहीं पूछताछ में युवतियों ने बताया कि 3 युवतियों को सिलाई और घरेलू कार्य के लिए तिरुपुर ले जा रहे हैं।

पूछताछ और जांच के बाद 10 लड़कियों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ ट्रेन नंबर -03351 एलेपी एक्सप्रेस में हटिया से तिरुपुर के लिए रवाना किया गया। वहीं 3 युवतियों को बालिग होने के कारण छोड़ दिया गया। 7 नाबालिगों को चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया।