टाटा स्टील फाउंडेशन ने दो अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

जोडा/नोआमुंडी (जमशेदपुर)। टाटा स्टील फाउंडेशन ने गुरुवार को टाटा स्टील हॉस्पीटल, जोडा और नोआमुंडी में अत्याधुनिक प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्सन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चाणक्य चौधरी, वाईस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) मुख्य अतिथि के रूप में सौरव रॉय, चीफ (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी), डॉ सुधीर राय (जीएम, मेडिकल सर्विसेज), डॉ राजन चौधरी (एडवाइजर मेडिकल सर्विसेज) और अतुल भटनागर (जीएम, ओएमक्यू डिवीजन) के साथ मौजूद थे। 

टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा स्थापित ये दोनों पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में से प्रत्येक 550 वर्ग फुट में फैला है। प्रत्येक की क्षमता 833 लीटर प्रति मिनट है। ऑक्सीजन प्लांट के बगल में खाली और भरे ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिए ऑक्सीजन मैनिफोल्ड और स्टोरेज एरिया है। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट इन दोनों अस्पतालों को ना केवल मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर अस्पताल बनायेगा, बल्कि मेडिकल गैस पाइपलाइन सप्लाई (एमपीजीएस) के साथ अस्पताल के अंदर सभी बेड को निरंतर ऑक्सीजन सपोर्ट प्रदान कर चिकित्सा सुविधा को भी बढ़ायेगा। 

ये प्लांट यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक अगला कदम है कि मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी नहीं हो। प्लांट के कारण  हर अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गयी है। 

इससे पहले अगस्त में वेस्ट बोकारो में 726 वर्ग फुट एरिया में फैले 833 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले इसी प्रकार के एक प्लांट का उद्घाटन किया गया था। अगला प्लांट झरिया में शुरू करने की योजना है। समूचे परिचालन क्षेत्रों में टाटा स्टील द्वारा संचालित अस्पतालों ने पहली और दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 डेडीकेटेड सेंटर के रूप में बड़ी संख्या में कोविड-19 मरीजों को संभाला है। समुदाय के लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवा प्रदान की है।