देवघर। दुखद खबर देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव से आयी है। यहां दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को हुए इस हादसे में भूपेश गिरि की 10 वर्षीय बेटी डोली और 8 वर्षीय बेटी रोशनी की मौत हो गयी। घटना इलाके में बंद पड़े एक कोयला खदान में बने गहरा तालाब नुमा गड्ढे में नहाने के दौरान घटी है। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने के बाद बच्चियों के शव को जाल की मदद से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ताराबाद गांव पहुंचे और घटना को दुखदायी बताते हुए शोक व्यक्त कर परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही शव को पुलिस संरक्षण में देवघर सदर अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की। सदर अस्पताल प्रबंधन ने दोनों मृत बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।