बोकारो में सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात से भरी ब्रिटिश जमाने की संदूक से चोरी, करोड़ों रुपयों के गहने गायब

Uncategorized
Spread the love

बोकारो। बोकारो में संदूक काटकर चोरों ने करोड़ों के जेवरात पर हाथ साफ किए हैं। ब्रिटिश जमाने की यह संदूक थी। मौके पर चास थाना क्षेत्र के चिरा चास ओपी के पुलिस पदाधिकारी जांच को पहुंचे। बोकारो के चास थाना के चिरा चास ओपी थाना क्षेत्र के गंधाजोड़ में चोरों ने ब्रिटिश जमाने का संदूक तोड़ सोने के गहने चुराए गए।

ग्रामीणों का दावा है कि इसमें करोड़ों का सोना था।मिश्रा टोला के स्थानीय ग्रामीणों की मानें, तो दो संदूक ब्रिटिश जमाने में जमींदारी के समय 1865 में पुरुलिया जिला स्थित काशीपुर महाराज के तरफ से तत्कालीन जमींदार केशव मिश्रा को दी गई थी। इसमें एक संदूक में पहले ही सोना-चांदी के जेवरात मिल चुके हैं। दूसरी संदूक रखी हुई थी, जिसके बाद मिश्रा परिवार का आपसी मनमुटाव होने के चलते संदूक को नहीं खोली जा रही थी।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जो चाबी थी, वह पहले ही टूट गई थी। ऐसे में इस संदूक को काटने के लिए कटर मशीन का उपयोग किए बिना नहीं काटा जा सकता था। ऐसे में ग्रामीणों के बीच विवाद के चलते अब तक स्कोर नहीं खोला गया था।

मिश्रा टोला के ग्रामीणों ने कहा कि 1995 से ही यह घर बंद था क्योंकि इस घर के मुखिया का निधन हो चुका था और उनकी चार बेटियां बाहर रहती हैं जिसके चलते यह घर बंद था। बगल के घर में काम करने के दौरान मजदूरों ने जब घर में प्रवेश किया, तो घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जिसके बाद अंदर प्रवेश करने पर पाया कि संदूक जो ब्रिटिश जमाने का था उसे कोई गैस कटर से काट चुका है।

मजदूरों ने इसकी सूचना मिश्रा टोला के लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर चिरा चास थाना क्षेत्र के प्रभारी पहुंचे, जहां जांच के बाद पुलिस जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि गैस कटर का उपयोग किया गय। ऐसे में पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।