एयरपोर्ट पर स्कैनिंग में साध्वी के सामान में मिली ये चीजें, जान आप हो जायेंगे हैरान

अपराध मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उज्जैन के एक आश्रम की साध्वी योगमाता के बैग से इंसान की खोपड़ी और अस्थियां निकली। बैग की स्कैनिंग के दौरान यह सामान दिखते ही एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई।

पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा अधिकारी भी खोपड़ी और अस्थियां देखकर हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। साध्वी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह मानव खोपड़ी उनके दिवंगत गुरु की है और वह अस्थियों के साथ इसे विसर्जित करने हरिद्वार ले जा रही थी। बता दें कि यात्रियों को इस तरह का सामान ले जाने के लिए पहले से इजाजत लेनी होती है। साध्वी ने इसे ले जाने की इजाजत नहीं ली थी।

खबर के मुताबिक, इजाजत न होने के चलते साध्वी को सफर की इजाजत नहीं दी गई और बयान दर्ज किए जाने के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद साध्वी ने कहा, उनका दिल्ली जाना जरूरी है तब अधिकारियों ने उन्हें खोपड़ी और अस्थि छोड़ कर जाने को कहा। इसके बाद साध्वी ने अपने एक परिचित को एयरपोर्ट पर बुलाया, उसे खोपड़ी और अस्थियां दे दीं।