मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उज्जैन के एक आश्रम की साध्वी योगमाता के बैग से इंसान की खोपड़ी और अस्थियां निकली। बैग की स्कैनिंग के दौरान यह सामान दिखते ही एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई।
पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा अधिकारी भी खोपड़ी और अस्थियां देखकर हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। साध्वी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह मानव खोपड़ी उनके दिवंगत गुरु की है और वह अस्थियों के साथ इसे विसर्जित करने हरिद्वार ले जा रही थी। बता दें कि यात्रियों को इस तरह का सामान ले जाने के लिए पहले से इजाजत लेनी होती है। साध्वी ने इसे ले जाने की इजाजत नहीं ली थी।
खबर के मुताबिक, इजाजत न होने के चलते साध्वी को सफर की इजाजत नहीं दी गई और बयान दर्ज किए जाने के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद साध्वी ने कहा, उनका दिल्ली जाना जरूरी है तब अधिकारियों ने उन्हें खोपड़ी और अस्थि छोड़ कर जाने को कहा। इसके बाद साध्वी ने अपने एक परिचित को एयरपोर्ट पर बुलाया, उसे खोपड़ी और अस्थियां दे दीं।