खाद दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे डीएओ, किसान बैठ गये गाड़ी के आगे

कृषि झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) लक्ष्मण उरांव ने कांडी बाजार के कई खाद विक्रेताओं की दुकान का निरीक्षण सोमवार की शाम किया। इस दौरान खाद विक्रेता झरी प्रसाद, आयुष खाद भंडार और नंदलाल साहू के स्टॉक रजिस्टर के साथ-साथ अन्य तरह की जांच की। इसमें भारी अनियमितता पाई गई। निर्धारित मूल्य 266 रुपये की जगह खाद विक्रेता किसानों से 5 से 6 सौ रुपये प्रति बैग वसूल रहे थे। कई किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी से इसकी शिकायत की।

जिला कृषि पदाधिकारी ने कांडी बाजार के खाद विक्रेताओं के अलावे कई पैक्स दुकानों पर पहुंच कर सघन जांच की। कृषि पदाधिकारी कांडी बाजार पहुंचे, वहां दर्जनों किसान खड़े थे। सभी किसानों ने खाद विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य वसूल के संदर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी से बात की। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा संतोषजनक वार्ता नहीं करने पर किसान उनकी गाड़ी के आगे बीच सड़क पर बैठ गये। नाराजगी जताते हुए खाद विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इसके कारण करीब 15 से 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा।

पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव ने बताया कि जांच की गई है। सारी रिपोर्ट जिले के वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी, ताकि अधिक मूल्य लेने वाले खाद विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। मौके पर उप परियोजना निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।