छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता माह चल रहा है। यह 10 सितंबर से शुरू हुआ है और 10 अक्टूबर, 2021 चलेगा। इस क्रम में 16 सितंबर को अनीता इंटरमीडिएट कालेज में 11वीं और 12वीं के लगभग 300 छात्र-छात्राओं के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बासुदेव दास और पीएसडब्ल्यू विभाग के एचओडी डॉ दीपांजन सह‍ित प्रिंसिपल कमला सिस्टर, डॉ नरेंद्र, डॉ प्रकृति सिन्हा, डॉ के प्रसाद, डॉ जेम्स, श्रीमती मिट्टू मुथु वर्गीस एवं संस्थान के अन्य संकाय सदस्य ने अपने विचार रखें। डॉ दास ने बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य विकारों से जुड़े कलंक, आत्महत्या के कारण और निवारक रणनीतियों और मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एमफिल पीएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा आत्महत्या की रोकथाम पर एक स्किट के साथ किया गया। इसके बाद परीक्षा से संबंधित तनाव और प्रबंधन, समस्याग्रस्त इंटरनेट उपयोग और छात्रों के लिए स्वस्थ इंटरनेट उपयोग, मासिक धर्म स्वच्छता और किशोर मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों जैसे विषयों पर सत्र हुए।