डीसी के आदेश की भी परवाह नहीं हिंडाल्‍को और विभाग के अफसरों को

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा ।  हिंडाल्‍को और विभागीय अफसरों को उपायुक्‍त के आदेश की भी परवाह नहीं है। यही कारण है कि उनके निर्देश के बाद भी सड़कों के गड्ढों को भरा नहीं गया है। इससे आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लोगों का पैर हाथ टूटना तो आम बात है।

पिछले दिनों हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में इसपर चर्चा हुई थी। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने हिंडालको और पथ निर्माण विभाग को सड़क के बीच और अगल बगल के सभी गड्ढों को ठीक करने का निर्देश दि‍या था। हालांकि अब तक उनके कान में जू तक नही रेंग रहा है।

लोगों का कहना है कि ऐसी सड़कों को देखने वाले कोई नहीं है। ऐसी सड़कें शहर के हर मुख्य चौक चौराहा में मिल जाएंगी। इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। गाड़ी टूटने के साथ-साथ लोगों की जान जा रही है। कई जगह बड़े-बड़े गड्ढों को कचरा डालकर भरने का प्रयास किया जा रहा है। इससे आसपास रहने वालों की परेशानी और बढ़ जा रही है। उड़ने वाली धूल से उनका जीना दूभर हो गया है।