घूस लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा निगरानी के हत्थे

अपराध बिहार
Spread the love

राजधानी पटना से सटे धनरूआ में विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों धनरूआ के राजस्व कर्मचारी उमा प्रसाद को पकड़ा। उमा प्रसाद ने एक महिला से उसकी खरीदी गयी जमीन का म्यूटेशन करने के नाम पर 4 हजार रुपए की डिमांड की थी।

इस मामले की शिकायत मिलते ही विजिलेंस की टीम कार्रवाई की और 4 हजार रुपये घूस लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया। बता दें कि उमा प्रसाद धनरूआ अंचल के हल्का नंबर 1, 3, 5 का जिम्मा संभाल रहे थे। साथ ही इन्हें वर्तमान में सर्किल इंस्पेक्टर का प्रभार भी मिला था। दरअसल, गौरीचक थाना के तहत फजलचक गांव के रहने वाले अनिल कुमार सिंह ने पटना स्थित विजिलेंस मुख्यालय में शिकायत की थी कि 1 सितंबर को इन्होंने विजिलेंस के अधिकारियों से मिलकर बताया था- ‘मेरी पत्नी फूलमति देवी के नाम जमीन है। इसका म्यूटेशन होना है। इसके लिए काफी पहले ही ऑनलाइन अप्लाई की गयी थी।

बावजूद इसके वो लंबे समय तक पेंडिंग पड़ा है। जब इसके लिए राजस्व कर्मचारी से मिले, तो उन्होंने 4 हजार रुपये की डिमांड की। विजिलेंस के डीएसपी सत्यनारायण राम ने इस मामले की जांच की और पड़ताल में मामला सही मिला, जिसके बाद कार्रवाई की गयी।