कोरोना से लोग अभी उबरे भी नहीं कि साढ़े चौदह हजार घरों में मिला डेंगू का लार्वा

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। झारखंड अभी कोरोना से उबरा भी नहीं है कि अब सूबे में खतरनाक बीमारी डेंगू अपना पैर पसार रही है। यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच जून महीने से स्टेट इंटोमोलॉजी डिपार्टमेंट ने डोर टू डोर सर्वे शुरू किया है, जो नवंबर तक जारी रहेगा।

इसके तहत टीम 2,29,224 घरों में पहुंची। 14,457 घरों में टीम को डेंगू का लार्वा मिला। वहीं इस साल अगस्त तक डेंगू के 77 मामले सामने आये हैं, जबकि चिकनगुनिया के 107 मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे साफ है कि डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं, लेकिन इसका आउटब्रेक झारखंड में कहीं भी नहीं हुआ।

स्टेट इंटोमोलॉजी एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें भी ज्यादातर मामले बाहर से आनेवाले लोगों में मिले हैं, जिनकी टेस्टिंग में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।