झारखंडः पहले दुष्कर्म और बाद में पैसे ऐंठता रहा युवक, महीनों बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी

झारखंड
Spread the love

लातेहार। लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और पैसे ऐंठने के मामले में चंदवा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लातेहार मंडल कारा भेज दिया। महिला के दर्ज आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई। महिला ने चंदवा थाना को आवेदन देकर बताया कि 15 दिसंबर 2021 को वह ललमटिया जंगल गई थी।

इसी दौरान अजीत लोहरा नामक युवक वहां पहुंचा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। उसके बाद वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 26 दिसंबर को उसने उससे तीन हजार रुपए मांगे। रोजगार के सिलसिले में पति के बाहर रहने के कारण वह चुप रही।

आर्थिक और शारीरिक शोषण से आजीज महिला पति के लौटने पर सारी बात बताई। पति के हिम्मत से वह चंदवा थाना पहुंची और संबंधित आवेदन चंदवा थाना को दिया। धारा 376 (1) और 376 (2) (कांड संख्या 10/22) के तहत कार्रवाई करते चंदवा थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चंदवा थाना में आवश्यक कार्रवाई और मेडिकल की प्रक्रिया के साथ गिरफ्तार आरोपी को लातेहार मंडल कारा भेज दिया गया।