बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज होगी जारी, नामांकन कल से

बिहार
Spread the love

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना आज सोमवार छह सितंबर को जारी होगी। उसके बाद मंगलवार सात सितंबर से 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा, जो 13 सितंबर तक चलेगा। उसके तत्काल बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी 18 सिंतबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद जितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच जाएंगे, उन्हें उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।

29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए राज्य के 34 जिलों में कुल 9686 बूथ स्थापित किए गए हैं। सभी बूथ 6543 मतदान भवनों में स्थित हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य नामांकन करेंगे। दूसरे चरण की मतगणना पहली और दो अक्टूबर को कराई जाएगी।

कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए इस बार आनलाइन आवेदन की भी शुरुआत की गई है। इसके अलावा नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक को उपस्थित रहना होगा। इस दौरान अधिकतम एक वाहन की ही अनुमति होगी। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक कोविड गाइड-लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।