विश्‍व साक्षरता दिवस पर लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने कोकर स्थित निरामया मल्टीपर्पस हॉल में विश्व साक्षरता दिवस मनाते हुए 16 शिक्षकों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित किये गए शिक्षकों में कृष्ण शुक्ला, आरइवी डॉ एमओ ओम्मेन, अनिल कुमार लाल, प्रो डॉ अंजना वर्मा, प्रो डॉ. मिथुन चक्रवर्ती, प्रो उत्पल बौल, श्रीमती सविता नेहरू, प्रो अभय कुमार, डॉ संजय कुमार घोष, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ रमन कुमार दास, डॉ विनय कुमार पांडेय, प्रो बीरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रो कौशिक दत्ता, प्रो गौतम रूद्र, लेक्चरर कल्याणी घोष शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रो उत्पल बौल ने कहा कि सेवा और शिक्षा, दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। कार्यक्रम के दौरान समृद्धि, संस्कृति और अक्षत ने अपने परफॉरमेंस से सभागार में उपस्थित सभी का मन मोह लिया I कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन भारतेन्दु झा, प्रोजेक्ट को-चेयरमैन श्रीकृष्ण अग्रवाल और प्रोजेक्ट गाइड रवि आनंद थे I

कार्यक्रम को सफल बनाने में सिद्धार्थ जायसवाल, सतीश गुप्ता, सुनील केडिया, विजया केडिया, विशेष केडिया, रतन अग्रवाल, दिवाकर राजगढ़िया, कृष्ण गोपलका, जुतिका सान्याल, देबाशीष सान्याल, किशोर मंत्री, नीरज साहा, रोहित जायसवाल, अनुज कुमार सरावगी, स्वाति मिश्रा के अलावा अन्य सदस्यों का योगदान रहा। यह जानकरी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी राम कृष्ण ने दी।