लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, कही ये बात

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में सियासी घमासान के बीच लालू प्रसाद के छोटे लाल तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को एक चिट्ठी लिखी है। इससे राजनीतिक गलियारों में गर्मी और बढ़ गयी है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की 12 सितंबर को पहली बरसी है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है।

इसमें उन्होंने रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह की बिहार में प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती या पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह आयोजित करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि ” रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे।

दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की। दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं, जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे।”