भारतीय सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने ICC द्वारा जारी ताजा बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। जबकि न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ऑलराउंडर रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई है।
32 वर्षीय डिवाइन ने ऑलराउंडर्स की सूची में इंग्लैंड की नताली साइवर की बराबरी की है। दोनों खिलाड़ियों के 371 रेटिंग अंक हैं। वहीं डिवाइन को बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में भी फायदा पंहुचा है और वह इनमें क्रमशः पांचवे और 30वें पायदान पर हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग
शफाली 759 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे पायदान पर हैं। अगले तीन पायदानों पर क्रमशः स्मृति मंधाना (716), मैग लेनिंग (709) और डिवाइन (689) हैं।
गेंदबाज रैंकिंग
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उनके 778 रेटिंग अंक हैं। उनके बाद लिस्ट में क्रमशः मेगन स्कट, सराह ग्लेन, जेस जॉनसन व शबनम इस्माइल मौजूद हैं। शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत की दीप्ति शर्मा (छठे) और पूनम यादव (आठवें) स्थान पर मौजूद हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी और वेस्टइंडीज के हेले मैथ्यूज क्रमशः चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टैफनी टेलर तीन स्थान गिरकर सातवें पायदान पर आ गई है।