खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेलें तो सफलता निश्चित मिलेगी : धीरज साहू

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। कुडू प्रखंड के सुंदर गांव एवं भंडरा प्रखंड के बैमारी गांव में चल रहे तीन दिवसीय खस्सी एवं इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में राज्‍यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ी की सफलता का मूल मंत्र अनुशासन है। अनुशासन के साथ खिलाड़ी खेले तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। सभी खिलाड़ी फीफा के नियम को जानें। इसके नियम से खेलने का प्रयास करें, ताकि खेल के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बना सकें। खेल के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। खेल और शिक्षा दोनों सफलता की कुंजी है। खिलाड़ी नशा से दूर रहें।

विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि निशित जयसवाल एवं कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखेर भगत उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि‍ कड़े परिश्रम से ही सफलता कदम चुमती है। हमेशा खिलाड़ी संघर्ष करते रहे। संघर्ष से ही सफलता की रास्ता मिलता है। इस मौके पर मदनमोहन शर्मा, संदीप गुप्ता, फहद खान, हाजी सदरुल, दीपक महतो, संतोष महतो, असलम अंसारी, खलील अहमद, आजाद खान, इरशाद अंसारी, मजीद अंसारी, जमील खान, वासुदेव भगत, सूरज उरांव, विनोद उरांव, शोमे उरांव, राजेश उरांव, किसेन्द्र उरांव आदि उपस्थित थे।