बिजली कनेक्शन काट दिये जाने के बाद झारखंड विद्युत वितरण निगम को एचईसी से एक करोड़ रुपये मिल गये हैं। सोमवार को यह राशि जारी की गयी है। शेष बकाया राशि जल्द देने की बात एचईसी ने की है।
यहां बता दें कि बकाया बिजली बिल को लेकर झारखंड विद्युत वितरण निगम ने एचईसी की बिजली अगस्त के अंतिम सप्ताह में काट दी थी। एचईसी का कुल बकाया बिल 129.42 करोड़ रुपये है। एचईसी के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद, बिजली बहाल की गयी। इस संबध में पिछले 7 अगस्त से निगम एचईसी को नोटिस जारी कर रहा था। जिसमें बिजली बिल भुगतान करने की बात की जा रही थी।
इसके पहले पिछले साल जनवरी में एचईसी ने 2.16 करोड़ रुपये भुगतान किया था। ऐसे में पिछले बीस महीने से एचईसी ने बिजली बिल भुगतान नहीं किया था।