होम्योपैथिक नैदानिक अनुसंधान इकाई रांची ने किया आर्सेनिक एल्बम 30 का निःशुल्क वितरण

Uncategorized
Spread the love

होम्योपैथिक नैदानिक अनुसंधान इकाई, रांची आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव@75 भारत” के तहत 30 अगस्त लेकर 5 सितंबर 2021 होम्योपैथिक दवा वितरण का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। माहेश्वरी महासभा, अपर बाजार, रांची के सचिव शिव शंकर सबु द्वारा थोक और खुदरा व्यापारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को कोरोना रोग प्रतिरोधक आर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।

01 सितंबर को दवा वितरण का काम होम्योपैथिक नैदानिक अनुसंधान ईकाई रांची के प्रभारी डॉ. सुनील प्रसाद की देखरेख में वहां की अनुसंधान अधिकारी डॉ शान्ति अधिकारी, कनीय शोधकर्ता डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ गजाला प्रवीण एवं एमटीएस सचिन्द्र साहु द्वारा किया गया।

02 सितंबर को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची के कुलपति डॉ केसव राव वूर्राकुला, बिरसा यूनिवर्सिटी रांची के प्रशासन पदाधिकारी द्वारा वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों के बीच कोरोना रोग प्रतिरोधक आर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।

वही चिंमया मिशन, रांची सभागार में 60 साल के ऊपर के लोगों को झारखंड आरोग्य भारती की अध्यक्षा डॉ रश्मि एवं सचिव डॉ. देवेन्द्र नाथ तिवारी के साथ-साथ विष्णु जलान द्वारा दवा लेने की विधि बताते हुए दवा दी गई।

03 सितंबर को ईएसआईसी के चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. एके शर्मा, एनएचएमआरसीएच नामकुम की एओ सुमन पाठक, आयुष निदेशक डॉ. चंद प्रसाद और झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों के बीच कोरोना रोग प्रतिरोधक आर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथिक दवा लेने की विधि बताते हुए दवा दी गई।