पटना। सरकारी नौकरी के दौरान पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के मामले में बड़े अधिकारियों के बाद अब आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) की टीम ने सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के ऊपर अपना शिकंजा कसा है।
नरेंद्र बिहार पुलिस में सिपाही हैं। इनकी पोस्टिंग पटना जिले में है। साथ ही सिपाहियों के संगठन बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। इनके ऊपर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप लगा है। ईओयू की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है। मंगलवार की सुबह टीम ने सिपाही के कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
एडीजी नैयर हसनैन खान के अनुसार, सिपाही होते हुए नरेंद्र कुमार धीरज ने अपने साथ-साथ परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। जमीन, घर के साथ ही कई ट्रक भी खरीद रखे हैं। कई जगहों पर इन्वेस्टमेंट के सबूत मिले हैं। सोमवार को ही इनके खिलाफ एफआईआर नंबर 18/21 दर्ज की गयी। कोर्ट से सर्च वारंट हासिल किया गया। अब छापेमारी चल रही है। बालू माफियाओं के साथ इनका भी सांठगांठ सामने आया है। आज चल रही कार्रवाई के लिए कुल 9 टीम बनानी पड़ी।