बड़ी खबरः दो आइएसआइ एजेंट की गिरफ्तारी के बाद बिहार अलर्ट मोड पर, जानें पूरा मामला

अपराध बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर यह है कि दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आये दो आइएसआइ एजेंट से प्राप्त इनपुट के आधार पर बिहार के सभी जिलों समेत समस्तीपुर रेल मंडल को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

यहां बता दें कि इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने आतंकी कार्रवाई को लेकर 13 जिलों के एसपी सहित रेल पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।

18 सितंबर को आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त ने समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एसपी सहित रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर व कटिहार को पत्र जारी कर भेजा है। इसमें उन्होंने अपने स्तर से सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और थानाध्यक्ष को निगरानी रखने का निर्देश दिया है।