थानेदार रूपा तिर्की की मौत का मामलाः तीन वायरल ऑडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजेगी सीबीआई

अपराध मुख्य समाचार
Spread the love

साहिबगंज। साहिबगंज की थानेदार रूपा तिर्की की मौत की जांच अब सीबीआइ के हाथों में है। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई को कई ऑडियो की जांच करनी पड़ रही है।

इस घटना के बाद कम से कम तीन ऑडियो क्लिप पब्लिक डोमेन में हैं और सीबीआइ इनके क्रेडेंशियल्स की जांच के लिए इन्हें फोरेंसिक लैब में भेजेगी। यहां बता दें कि झारखंड के साहिबगंज में 3 मई को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ था। रूपा तिर्की की मौत के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी थी, लेकिन 3 मई को रूपा की मौत के बाद हर कोई जानना चाह रहा था कि रूपा की मौत कैसे हुई है।

क्या रूपा ने आत्महत्या की थी या रूपा की मौत के पीछे साजिश है। रूपा की मौत की जांच करने के लिए हाइकोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया, लेकिन झारखंड में शायद ऐसा कोई पहली मौत है जिस मौत के बाद कई ऑडियो वायरल हुआ। वायरल ऑडियो की भी जांच सीबीआई कर रही है कि किस परिस्थिति में ऑडियो को वायरल किया गया।