चाईबासाः 21 से 28 सितंबर तक नक्सलियों के स्थापना सप्ताह मनाये जाने को लेकर प्रशासन की नींद उड़ गयी है।
यहां बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का मंगलवार से स्थापना सप्ताह शुरू हो गया है। पहले दिन ही संगठन ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के कई इलाकों में पोस्टर साटकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इससे लोगों में दहशत का भी माहौल है और पुलिस बल भी खासा परेशान है।
नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के टोंटो बाजार में सोमवार की देर रात पोस्टर साटा गया। इसी तरह से सारंडा क्षेत्र के गुवा इलाके में भी पोस्टरबाजी की गई है। मुफ्फसिल थाना के जोजोबेड़ा में भी पोस्टर साटे जाने की चर्चा है। इसके पहले जरायकेला, सोनुवा और टोकलो थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने पोस्टर लगाये थे। नक्सलियों के स्थापना सप्ताह की जानकारी मिलने के बाद ही जिले के एसपी अजय लिंडा ने पुलिस बल, सीआरपीएफ आदि को अलर्ट कर दिया है। 21 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह नक्सली संगठनों की ओर से मनाए जाने की घोषणा की गई है।