बंगाल उपचुनाव : नामांकन से पहले प्रियंका को लेकर शुवेंदु अधिकारी ने किया बड़ा दावा

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रियंका टिबड़ेवाल को ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतारा है। वह आज नामांकन करने वाली है। उन्‍होंने रविवार से चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया। नामांकन करने से पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में ​विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा किया है।

शुवेंदु ने कहा कि हमें पूरे प्रशासन, माफिया, रुपये, पुलिस, गुंडे सबके साथ लड़ना पड़ेगा। ममता बनर्जी नंदीग्राम में हारीं। साल, 2019 में अपने बूथ में भी हारीं। जनता 60 से 65% वोटिंग करेगी तो बंगाल की बेटी प्रियंका टिबरीवाल जीतेगी।

बतातें चलें कि प्रचंल बहुमत से वापसी करने वाली तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हार का सामना करना पड़ा था। उनके साथ रहे शुवेंदु अधिकारी ने ही उन्‍हें बतौर भाजपा प्रत्‍याशी हराया था। उसी वक्‍त ममता ने भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने की घोषणा की थी। यह उनका गृह जिला है।