आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। बैंक मैनेजर का जाली हस्ताक्षर कर भारी-भरकम लोन माफ कराने का मामला प्रकाश में आया है। राज खुलने पर इसकी जानकारी बैंक के जोनल ऑफिस को दी गई है। यह मामला लोहरदगा जिले के बैंक ऑफ इंडिया की भंडरा शाखा का है। वारदात के बाद क्षेत्र के बैंकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के भंडरा प्रखंड के भौंरो गांव के डीलर रामजीवन साहू ने बैंक मैनेजर का जाली हस्ताक्षर कर भारी-भरकम लोन को नोड्यूज करार कर दे दिया। कागजात में यह भी शो कर दिया बैंक में उनका किसी तरह का कोई बकाया नहीं है।
बैंक की भंडरा के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार रवि ने बताया रामजीवन साहू ने बैंक का जाली मोहर बनवाकर मेरे नाम का जाली हस्ताक्षर कर टेंडर डालने का भी काम किया। जब मेरे पास कागजात वेरिफाइड के लिए आया, तब मैं दंग रह गया। बैंक का जाली मुहर और हू-ब-हू मेरा जाली साइन किया गया था।
शाखा प्रबंधक के मुताबिक भेद खुलने के बाद वह लोग पैर पकड़कर माफी मांगने लगे। बैंक मैनेजर ने बताया कि जालसाजी की सूचना बैंक के जोनल ऑफिस को दे दी गयी है। थाने को सूचना देने की प्रक्रिया चल रही है। इधर इस वारदात से क्षेत्र के बैंकों में हड़कंप मच गया है।