21 साल बाद जेडीयू के पूर्व विधायक को 5 साल की सुनाई सजा, जानें क्या है मामला

अपराध बिहार
Spread the love

समस्तीपुर। बड़ी खबर समस्तीपुर सेशन कोर्ट से आयी है। बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू के पूर्व विधायक को समस्तीपुर सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है।

पूर्व विधायक का नाम रामबालक सिंह और उनके भाई लालबाबू सिंह है। दोनों को समस्तीपुर सेशन कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा सुनाई गयी है। इसके साथ ही 15000 रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। यहां बता दें कि सीपीएम नेता ललन सिंह ने विधायक पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था और यह मामला वर्ष 2000 में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक और उसके भाई पर 60/ 20 कांड का है।

इस कांड में फायरिंग के दौरान सीपीएम नेता ललन सिंह के दाहिने हाथ की चार उंगलियां कट गयी थीं। जिसके बाद उन्होंने विधायक और उनके भाई पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया था। इस मामले में एडीजे 3 ने विधायक रामबालक सिंह और उनके भाई को 21 साल बाद दोषी करार दिया है। जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व विधायक और उनके भाई को 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 15000 रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है।