भोजपुर। बड़ी खबर आरा से आयी है। यहां की टाउन थाना पुलिस ने आंगनबाड़ी और समाहरणालय में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में वांछित करवासीन पंचायत की पूर्व मुखिया आशा रानी के पति गौरी शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व मुखिया पति की गिरफ्तारी अजीमाबाद थाना के ब्रह्मपुर गांव से हुई है। पूर्व मुखिया पति साल 2018 और साल 2021 के दो कांडों में दागी रहा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 को भोजपुर समाहरणालय में 80 आदेशपाल के पद पर नियुक्ति होने वाली थी। जिसको लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर गौरी शंकर शर्मा ने लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी।
जिसे लेकर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के निवासी छोटेलाल राम के पुत्र बिहारी लाल राम ने साल 2018 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।