एक शख्स ने अपनी जेब से ढाई करोड़ खर्च कर बदल दी पूरे गांव की तस्वीर, कमिश्नर हुए अचंभित

उत्तर प्रदेश
Spread the love

एटा। एटा के गांव हैदरपुर के रामगोपाल दीक्षित ने अपने गांव को विकसित करने का संकल्प लिया और ढाई करोड़ रुपये खर्च करके गांव में इतना विकास कार्य करा दिया कि उद्घाटन करने आये अलीगढ़ के कमिश्नर भी अचंभित रह गए।

हैदरपुर के रामगोपाल बहुत साल पहले पढ़ाई के बाद दिल्ली चले गए थे और वहां अपना ब‍िजनेस शुरू कर दिया था जो बाद काफी अच्छा चलने लगा। कई साल बाद जब रामगोपाल अपने गांव आये तो वहां की स्थिति बदहाल थी। शहर से गांव आने वाला रास्ता कच्चा था। गांव में गलियों की स्थिति भी खराब थी जहां से निकलना दूभर था। शादी विवाह के लिए कोई बारात-घर भी नहीं था। यहां के जनप्रतिनिधियों ने भी इस गांव की कभी सुध नहीं ली। अपने गांव की बदहाल स्थिति को देखकर रामगोपाल ने इसे विकसित करने का संकल्प लिया। अपनी पूंजी में से रोड से गांव तक आने वाली कच्ची सड़क और गांव की कच्ची गलियों को पक्की सीसी रोड में तब्दील कर दिया। कम्युनिटी पार्क का निर्माण कराया उसके बाद गांव में बारात-घर की कमी को देखते हुए कम्युनिटी हॉल के लिए अपनी निजी भूमि दान कर उस पर निजी पैसों से कम्युनिटी हॉल का निर्माण करा दिया। प्राइमरी स्कूल में शौचालय की असुविधा को देखते हुए स्कूल में शौचालय का निर्माण भी करा दिया। पक्के मकान, शादी के लिए कम्युनिटी हॉल समेत कई कार्य किये।

हैदरपुर गांव में पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए ग्रामीणों ने अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल को आमंत्रित किया। आला अधिकारियों के अमले के साथ गांव पहुंचे तो गांव की चमकती तस्वीर को देख कर हैरान रह गए। कमिश्नर गौरव दयाल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर रामगोपाल जैसे कुछ लोग मिल जाएं तो देश की तस्वीर बदल सकती है।