ऑनलाइन खरीदारी के दौरान बुजुर्ग से 2 लाख की ठगी, केस दर्ज

अपराध नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा में ऑनलाइन खरीदारी के दौरान एक बुजुर्ग से करीब दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने भुगतान के लिए पीड़ित से उनके डेबिट कार्ड की जानकार ले ली और उनके खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए।

पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को विवेक विहार थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पीड़ित 60 वर्षीय मुकेश जैन परिवार के साथ विवेक विहार इलाके में रहते हैं। वह ऑनलाइन खरीदारी कर रहे थे, इस दौरान उन्हें दिक्कत आ रही थी। उन्होंने उस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया। कस्टमर केयर का नंबर मिलने पर फोन किया तो उसने अपना नाम अजय यादव बताया। खरीदारी के दौरान तीन हजार रुपये का बिल आया। बिल का भुगतान करने के लिए अजय ने उसने डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी। उन्होंने उसे जानकारी दे दी। इसके बाद उनके बैंक खाते से दो लाख, आठ हजार, दो सौ, ग्यारह रुपये ट्रांसफर कर लिए।

बाद में उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। शाहदरा के विवेक विहार में क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने एक युवक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।