सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर तो लोगों ने किये ऐसे कमेंट

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

गुजरात। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। पुलिस सर्विस कमीशन के चेयरमैन दिनेश डासा ने इसे शेयर किया है। उन्होंने इसमें कैप्शन भी लिखा है। इस तस्वीर पर 154 लोगों ने कमेंट कि‍ये हैं। यही नहीं, इसे 5.6 हजार लोगों ने लाइक और 700 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है।

यह मामला गुजरात का है। यहां एक मां की खुशी का ठिकाना तब समय नहीं रहा, जब उसने अपने डीएसपी बेटे को सैल्यूट किया। मां को सैल्यूट करता देख जवाब में बेटे ने भी सैल्यूट किया, क्योंकि वह आज उसी की वजह से अधिकारी बन पाया है।

इस तस्वीर को दिनेश डासा ने शेयर कर लिखा, ‘एक एएसआई मां के लिए इससे ज्यादा सौभाग्य की बात क्या हो सकती है कि उसके सामने उसका डिप्टी एसपी बेटा खड़ा है। गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन (GPSC) के लिए ये एक परफेक्ट तस्वीर है।‘

ये खबर भी पढ़े : अक्षय की बेल बॉटम सऊदी अरब, कतर और कुवैत में हुई बैन, जानें वजह

तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने मां-बेटे की खूब तारीफ की। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि हमारी तरफ से भी माताजी को सैल्यूट और बेटे को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं श्रीमान।

एक शख्स ने लिखा, ‘इस तस्वीर को देख सच आंख भर आईं। न जाने कितनी सारी बातें मेरे दिल में आ गई। कितना गौरवपूर्ण लम्हा है मां और उनका बेटा दोनों को नमन। ये एक सकारात्मक प्रेरणा देने वाला उदाहरण है। हमारे देश में ऐसा और भी हजारों, लाखों, करोड़ों परिवार में और भी हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।

एक महिला ने विशाल राबरी को अधिकारी बनने पर बधाई देते हुए लिखा, ‘आप खूब तरक्की करो, ईश्वर जानता है कि वो दिन भी आएगा जब आपकी बहन भी आपको इसी तरह सलाम करेगी। उस मां के लिए बहुत सारा सम्मान जिसका आप जैसा बेटा है।’

विशाल के एक साथी ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, ‘साल 2009 में जब मैं छठी क्लास में था, तब यह हमारे स्कूल आया था। एथलेटिक्स में 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को जीत लिया था। अब 10 साल से भी ज्यादा समय के बाद इन्हें गुजरात पुलिस में ऊंचे पद पर देखकर बेहद खुश हूं। आपको बहुत बधाई।‘