मोबाइल शोरूम से 40 लाख के सामान के साथ कैश लूटकर ऐसे फरार हो गये अपराधी

अपराध
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी देर रात मोबाइल शोरूम से चालीस लाख के सामान के साथ कैश लूट कर फरार हो गये।

शोरूम के मालिक ने जब दुकान खोला, तो सारा सामान गायब था। इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को दी गयी है। सूचना मिलते ही जगरनाथपुर थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।