प्रशांत अंबष्ठ
बेरमो (बोकारो)। सीसीएल परियोजनाओं में कोयले की लोकल सेल में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। ढोरी क्षेत्र की एसडीओसीएम परियोजना में संचालित तारमी कारीपानी रोड सेल को लेकर बुधवार को मारपीट हुई। उपस्थित लोगों का आरोप है कि मंगलवार की रात 10 बजे मकोली स्थित तारमी सेल ऑफिस में डीओ होल्डर को कार्ड बांटा गया है, जो नियम के विरुद्ध है।
बुधवार को मकोली शिव मंदिर के समीप इकट्ठा होकर ट्रक मालिकों ने सीसीएल प्रबंधन और डीओ होल्डर की नीति का विरोध किया। कहा कि कारो, खासमहल, जारंगडीह, स्वाग, गोविंदपुर आदि परियोजनाओं के लोकल सेल में चल रही ट्रकों की इंट्री तारमी लोकल सेल में नहीं होने दिया जाएगा। यहां पहले से ही ट्रकों की संख्या काफी अघिक है।
बता दें कि रोड सेल मैनेज करने के नाम पर प्रति ट्रक नजराना की वसूली की जाती है। इस राशि के लिए अक्सर सेल कमेटी, ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प होती रहती है। क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल और एसडीओसीएम के परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ ने कहा कि कल्याणी, तारमी और कारीपानी रोड सेल में किसी की रंगदारी नहीं चलने दी जाएगी। कंपनी के नियम अनुसार लोकल सेल के तहत कोयले का उठाव होगा।
मौके पर धर्मेंद्र सिंह, पवन सिंह ,मोहन महतो, मुन्ना सिंह, दिनेश सिंह, हरिशंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, तपेश्वर मिश्रा, बली चौहान, संतोष कुमार, पंकज सिंह, गंगा महतो, अखिलेश सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, वीरेंद्र यादव, कमलेश महतो, अनंत लाल चौहान, नुनीलाल चौहान, जय लाल महतो, मंगल सिंह आदि उपस्थित थे।