एक ही अपार्टमेंट के दो घरों में चोरी, 6 लाख के जेवरात के साथ नकद और बाइक ले उड़े चोर

अपराध
Spread the love

जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली बस्ती, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बगल में राधा कंप्लेक्स अपार्टमेंट की दूसरी और तीसरी मंजिल पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले विजेंदर सिंह के घर से आलमीरा तोड़कर 6 लाख रुपए के गहने तथा 1 लाख 15 हजार नकद की चोरी कर ली गयी।

इसके बाद दूसरी मंजिल पर रहने वाले विनय कुमार महंता के घर से 6 जोड़ी पायल तथा दो मंगलसूत्र की चोरी कर ली गयी।वहीं चोरों द्वारा पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी चोर लेकर फरार हो गये। घटना के बाद पीड़ित द्वारा आदित्यपुर पुलिस को शिकायत की गयी है। पुलिस ने पीड़ित गृह स्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।