‘शुभ मुहूर्त’ की शूटिंग होगी रांची में, अलीशा और आईएएस अभिषेक मुख्य कलाकार

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। निर्देशक सैफ बैद्य की फिल्म ‘शुभ मुहूर्त’ के लिए स्टार कास्ट का चयन कर लिया गया है। इस फिल्म में तारा अलीशा बेरी और दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह अपनी अदाकारी के जलवे दिखाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से झारखंड की राजधानी रांची में शुरू होगी।

सिलीगुड़ी में जन्मे निर्देशक सैफ बैद्य की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘एनसीआर चैप्टर 1’ और ‘नॉयज ऑफ साइलेंस’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ‘एनसीआर चैप्टर 1’ विवादस्पद एनआरसी (नेशनल सिटिजन रजिस्टर) पर आधारित थी। सैफ बैद्य ने कुछ लघु फिल्मों का भी निर्देशन किया है। इसमें ‘चारपंद्रह’, ‘सीओडी-सिटी ऑफ ड्रीम्स’, ‘इत्तर- द परफ्यूम’ भी शामिल हैं।

फिल्म ‘शुभ मुहुर्त’ की लॉन्चिंग की घोषणा के लिए हुए भव्य समारोह में फिल्म के प्रमुख कलाकार तारा अलीशा बेरी, निर्देशक राहुल बैद्य, निर्माता आदर्श मिश्रा, सैम खान और रूपेश सिन्हा मौजूद थे। यह फिल्मल कॉमेडी, मौज-मस्ती, ठहाकों, मनोरंजन और शिक्षा से भरपूर होगी। लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ सामाजिक संदेश देगी।

फिल्म की अभिनेत्री तारा अलीशा बेरी ने कहा, ‘मैं सैफ के साथ फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से झारखंड में शुरू होगी, जिसके लिए अब मुझसे इंतजार नहीं किया जा रहा है।‘

अभिषेक सिंह ने कहा, ‘मैंने इससे पहले सैफ बैद्य के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म चारपंद्रह में काम किया था। चूंकि यह फीचर फिल्म है, इसलिए उनके साथ फिर काम करना पूरी तरह से नया अनुभव होगा।‘ अभिषेक को पिछले साल फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए ऩॉमिनेट किया गया था। वे ‘रंगबाज फिर से’ और ‘दिल्ली क्राइम 2’ जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।