उत्तर प्रदेश। सूबे में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 सितंबर से खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से कुछ अभिभावक चिंतित हैं। वहीं, शिक्षक खुश हैं।
राज्य में कोरोना काल के दौरान स्कूलों को खोला जाने पर बच्चों के अभिभावक सशंक्ति हैं। गोरखपुर में एक व्यक्ति ने कहा कि जब तक व्यवस्थाएं सहीं नहीं हो जाती है, तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहिए। वहां बच्चों का ध्यान नहीं रखा जाएगा। यह सही समय नहीं है बच्चों को स्कूल भेजने का।
वाराणसी से एक अध्यापक ने कहा कि यह सरकार का बहुत अच्छा निर्णय है, क्योंकि ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से बच्चों की ठीक तरह से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। बच्चों को पढ़ाई ठीक से समझ भी नहीं आ रही थी।