पलामू-चतरा सीमा पर पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, हथियार समेत कई सामान बरामद

अपराध झारखंड
Spread the love

पलामू-चतरा सीमा पर रविवार को पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल और चतरा के कुन्दा थाना क्षेत्र के बीच में हुई। इस दौरान मौके से हथियार बनाने की लेथ मशीन कई हथियार और गोलियां बरामद की गईं।

पुलिस इलाके में भी सर्च अभियान चला रही है। पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू चतरा के सीमावर्ती इलाके में उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर तीन तरह से उग्रवादियों की घेराबंदी की गई। एक ओर से चतरा की पुलिस टीम, जबकि एक ओर से रांची की जगुआर और एक ओर से पलामू की पुलिस टीम इलाके में कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस को देखकर उग्रवादियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। अचानक तीन तरफ से घेराबंदी देखकर उग्रवादी घबरा गए और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

एसपी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह के समय हुई, हालांकि अब भी इलाके में सबसे अभियान चलाया जा रहा है। मौके से हथियार बनाने की लेथ मशीन, कई हथियार और गोलियां बरामद की गई है। मुठभेड़ पलामू इलाके में हुई है। मुठभेड़ कुछ ही देर चली।