BAU : कृषि संकाय के खेलकूद मीट में बालक में सतीश पहान और बालिका में प्रिया मानकी ओवर ऑल चैंपियन

झारखंड खेल
Spread the love

  • खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देश के कृषि विश्वविद्यालयों में विशेष पहचान : डॉ जेडए हैदर

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के कृषि संकाय के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद मीट-2023 का समापन 22 मार्च को हुआ। इसमें कृषि संकाय अधीन संचालित रांची कृषि महाविद्यालय और कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्‍सा लिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सतीश पहान और बालिका वर्ग में प्रिया मानकी ओवर ऑल चैंपियन के पुरस्कार एवं ट्राफी से नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डीन (बायोटेक्नोलॉजी) डॉ जेडए हैदर ने विभिन्न खेल स्पर्धा के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा

डॉ हैदर ने कहा कि आईसीएआर (नई दिल्ली) द्वारा पूरे देश में स्थापित कृषि शिक्षा मॉडल में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाता है। आईसीएआर द्वारा कृषि विश्वविद्यालयों में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष यूनीस्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष यूनीफेस्ट का आयोजन किया जाता है। खेल एवं सांस्कृतिक कलाओं के बेहतर प्रदर्शन पर कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग और पहचान भी मिलती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम जल्‍द

मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही ने प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के सोहार्द, टीम भावना, उल्लास एवं उमंग की सराहना की। उन्होंने छात्रों के शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ खेलकूद में बेहतर करने पर जोर दिया। जल्द ही कृषि संकाय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की बात कही।

स्‍पर्धा के ये रहे विजेता    

ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में 100 मीटर और 200 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ का ख़िताब सतीश पहान एवं प्रिया मानकी ने जीता।

400 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ स्पर्धा का ख़िताब कुमार शुभम एवं रेसी खातून ने जीता।

800 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ स्पर्धा को अभिषेक कुमार एवं रूपा कुमारी ने जीता।

4 x 100 मीटर रिले दौड़ बालक एवं बालिका का ख़िताब रवि मुंडा एवं रूपा कुमारी की टीम ने जीती।

4 x 100 मीटर मिक्स्ड रिले दौड़ का ख़िताब संतोष कुजूर व राखी की टीम ने जीती।

1500 मीटर दौड़ (बालक) स्पर्धा के विजेता शुभम त्रिवेदी रहे।

शॉटपुट बालक वर्ग में ऋतिक राज एवं बालिका वर्ग में अदिति

डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में ऋतिक राज एवं बालिका वर्ग में रागिनी वर्मा

ऊंची कूद बालक वर्ग में हर्ष कुमार एवं बालिका वर्ग में सिमरन उरांव

लंबी कूद के बालक एवं बालिका वर्ग के सतीश पहान एवं प्रिया मानकी

जवेलिन के विजेता अभिषेक गौतम रहे

प्रतियोगिता में इनकी भागीदारी

खेल अध्यक्ष (कृषि) डॉ एस कर्माकार के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर आयोजित समारोह का संचालन डॉ अरुण कुमार तिवारी ने किया। धन्यवाद खेल सचिव डॉ नीरज कुमार ने दि‍या। मौके पर डॉ राकेश कुमार, प्रो। प्रकाश कुमार, डॉ एचसी लाल, डॉ पी महापात्रा, डॉ सीएस महतो, डॉ मिंटू जॉब सहित छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।