पेड़ गिराकर लूटने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। पेड़ गिराकर लूटपाट करने वाले छह अपराधि‍यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निशानदेही पर पेड़ काटने वाली कटर मशीन, लूटे गए रुपये और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़े : Jharkhand Weather : लगातार दो दिन होगी भारी बारिश, यहां होगा असर

एसपी अमित रेणु ने बताया कि पेड़ गिरा कर वाहनों में लूटपाट की गई थी। इस घटना का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। घटना में शामिल छह अपराधी छोटी यादव, प्रकाश तुरी, मोनू वर्मा, सोनू राय, नकुल कुमार राय, धनराज कुमार राय को बेंगाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सभी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के रहने वाले है। उनकी निशानदेही पर पेड़ काटने वाली कटर मशीन, लूटे गए रुपये में से 8500 और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास 4 अगस्त की रात अपराधियों ने सड़क पर पेड़ गिरा कर तीन वाहनों में लूटपाट की थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापामारी अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी थी। मौके पर एसडीपीओ अनिल सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।