खुली दुकानें, दि‍ए जा रहे आकर्षक ऑफर्स

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित केयर एंड क्योर केमिस्ट परिसर में कुची कुची बेबी शॉप और ओह माई क्रीम कॉस्मेटिक शॉप का शुभारंभ रक्षाबंधन के अवसर पर हुआ। इसका उदघाटन संचालक की बहनों ने किया।

संचालक ने बताया‍ कि दुकानों में छोटे बच्चों के कपड़े, खिलौने, पालना इत्यादि के साथ महिला और पुरुषों के लिए कॉस्मेटिकस की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। उदघाटन के अवसर पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।